| बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 5 पाठक हैं | ||||||
बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2
अध्याय 1 - सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन
(Social and Religious Reformation Movement)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
- 
‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना निम्न में से किस व्यक्ति की प्रेरणा के फलस्वरूप हुई थी? 
 (a) गोपाल हरि देशमुख
 (b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
 (c) केशवचन्द्र सेन
 (d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- 
वर्ष 1870 ई० में कलकत्ता में ‘भारतीय सुधार संघ’ (Indian Reform Association) की स्थापना करने का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है? 
 (a) राजा राममोहन राय
 (b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
 (c) राधाकांत देव
 (d) केशवचन्द्र सेन
- 
निम्न में से किस सुधार आंदोलन को आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म का पहला सुधार आंदोलन माना जाता है? 
 (a) ब्रह्म समाज
 (b) थियोसोफिकल सोसाइटी
 (c) रामकृष्ण मिशन
 (d) आर्य समाज
- 
अहमदिया/कादियानी आंदोलन (1889-90) शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है? 
 (a) मीरिअ अहमद
 (b) हुसैन अहमद
 (c) मिर्जा गुलाम अहमद
 (d) सर सैय्यद अहमद
- 
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन ब्रह्म समाज के उद्देश्यों की पूर्ति करता है? 
 (a) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
 (b) धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
रहनुमा माजदायारान सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 
 (a) 1843 ई० में
 (b) 1845 ई० में
 (c) 1851 ई० में
 (d) 1846 ई० में
- 
रहनुमा माजदायारान सभा की स्थापना किस धर्म में सुधार के लिए की गई थी? 
 (a) हिन्दू
 (b) मुस्लिम
 (c) सिख
 (d) पारसी
- 
महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए रहनुमा माजदायारान सभा द्वारा कौन-से कदम उठाए गए थे? 
 (a) पर्दा प्रथा को प्रतिनिषिद्ध किया गया
 (b) विवाह की आयु में वृद्धि की गई
 (c) स्त्री शिक्षा पर बल दिया गया
 (d) उपरोक्त सभी प्रयास किए गए
- 
गोपाल हरिदेशमुख ने निम्न में से कौन-सी संस्था की स्थापना की थी? 
 (a) परमहंस मंडली
 (b) लोकहितवादी
 (c) प्रार्थना सभा
 (d) दीन-ए-मुहब्बत
- 
दीन बन्धु सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी? 
 (a) राजा राममोहन राय
 (b) ज्योतिबा फूले
 (c) दादाभाई नौरोजी
 (d) एमएस बंगाली
- 
एमएसओ शीतलवाड, वीणूमराव तथा अल्ताफ़ कृष्णस्वामी अय्यर किस संगठन के प्रमुख सदस्य थे? 
 (a) मद्रास लेबर यूनियन के
 (b) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के
 (c) स्वराज पार्टी के
 (d) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के
- 
निम्नलिखित में से किस संगठन को ‘ब्रह्म समाज’ का विरोधी संगठन माना जाता है, जिसका उद्देश्य सती प्रथा समेत अन्य सुधारों का विरोध करना था? 
 (a) आर्य समाज
 (b) प्रार्थना समाज
 (c) तत्वबोधिनी सभा
 (d) धर्म सभा
- 
निम्न में से किस व्यक्ति को फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक माना जाता है? 
 (a) माइकेल मधुसूदन दत्त
 (b) एनी बेसेट
 (c) आर० पाल दत्त
 (d) ए० ओ० ह्यूम
- 
1829-30 में किस व्यक्ति ने ‘धर्म सभा’ की स्थापना की थी? 
 (a) राधाकांत देव
 (b) केशवचन्द्र सेन
 (c) दयानंद सरस्वती
 (d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- 
निम्न में से कौन-सा आंदोलन 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ हुआ था? 
 (a) अलीगढ़
 (b) अहरार
 (c) वहाबी
 (d) देवबंद
- 
दीन बन्धु सार्वजनिक सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 
 (a) 1846 ई० में
 (b) 1836 ई० में
 (c) 1884 ई० में
 (d) 1896 ई० में
- 
परमहंस मंडली की स्थापना वर्तमान भारत के किस राज्य में की गई थी? 
 (a) गुजरात
 (b) मध्य प्रदेश
 (c) उत्तर प्रदेश
 (d) महाराष्ट्र
- 
निम्न में से कौन रहनुमा माजदायारान सभा के संस्थापक सदस्यों में शामिल नहीं था? 
 (a) जमशेद जी
 (b) नौरोजी फरदोन्जी
 (c) दादा भाई नौरोजी
 (d) आर के कामा
- 
सिख गुरुद्वारा अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? 
 (a) 1920 ई० में
 (b) 1925 ई० में
 (c) 1923 ई० में
 (d) 1922 ई० में
- 
पंजाब में बड़े संख्या में गुरुद्वारे, स्कूल और कॉलेजों की स्थापना कराने का श्रेय किसे दिया जाता है? 
 (a) खालसा संघ को
 (b) खालसा दीवान को
 (c) खालसा-ए-भारत को
 (d) गुलाम-ए-खालिस क
- 
वर्ष 1829 ई० में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? 
 (a) लॉर्ड लिटन
 (b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
 (c) लॉर्ड कर्जन
 (d) लॉर्ड वेलेजली
- 
निम्न में से किस आंदोलन की पहचान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थकता तथा अलीगढ़ आंदोलन के विरोध करने वाले आंदोलन के रूप में की जाती थी? 
 (a) अहल-ए-कुरान
 (b) बरेलवी
 (c) देवबंद आंदोलन
 (d) अहल-ए-हदीस
- 
‘स्वामी विवेकानंद’ का मूल नाम था? 
 (a) कृष्ण दत्त
 (b) सुरेन्द्र दत्त
 (c) बंकिमचन्द्र दत्त
 (d) नरेन्द्रनाथ दत्त
- 
अलीगढ़ आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था? 
 (a) समाज सुधार के आधुनिक शिक्षा के जरिए भारतीय मुसलमानों का आधुनिककरण
 (b) भारतीय इस्लाम का उदारीकरण व धार्मिक पुनरुद्धार
 (c) (a) एवं (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
अलीगढ़ स्थित मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज को किसने स्थापित किया? 
 (a) सैय्यद अहमद खां
 (b) अबुल कलाम आज़ाद
 (c) मोहम्मद अली जिन्ना
 (d) बदरुद्दीन तैयबजी
- 
हेनरी विवियन डेरोजियो निम्न में से किस संस्था में अध्यापक थे? 
 (a) हिंदू कॉलेज में
 (b) पुणे विश्वविद्यालय में
 (c) कलकत्ता विश्वविद्यालय में
 (d) एल्फिन्सटन कॉलेज में
- 
डिबेटिंग क्लब की स्थापना किसने की थी? 
 (a) वार्न हेस्टिंग्स ने
 (b) लॉर्ड विलियम ने
 (c) हेनरी विवियन डेरोजियो ने
 (d) उपरोक्त सभी ने
- 
निम्न में से कौन-सी संस्था की स्थापना हेनरी विवियन डेरोजियो ने की थी? 
 1. एकेडमिक एसोसिएशन
 2. सोसाइटी फॉर द एक्विजीशन ऑफ जनरल नॉलेज
 3. एंग्लो इंडियन हिंदू एसोसिएशन
 
 (a) केवल कथन 1 सत्य है।
 (b) केवल कथन 3 सत्य है।
 (c) कथन 1 और 2 सत्य है।
 (d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
- 
आधुनिक भारत का प्रथम राष्ट्रकवि किसे माना जाता है? 
 (a) हेनरी विवियन डेरोजियो को
 (b) मैथिलीशरण को
 (c) मीराबाई को
 (d) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
- 
डेरोजियो ने निम्न में से किस दैनिक समाचार पत्र का संपादन किया था? 
 (a) मिरर इंडिया का
 (b) ईस्ट इंडिया का
 (c) उपरोक्त दोनों का
 (d) दैनिक भारत का
- 
सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने निम्न में से किस वर्ग को प्रभावित किया है? 
 (a) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
 (b) शिक्षित मुसलमान
 (c) कुलीन जमींदार
 (d) नवीन धनाढ्य व्यापारी
- 
आर्य समाज किसके विरुद्ध है? 
 (a) हिन्दूस्तान
 (b) इस्लाम
 (c) ईश्वर के अस्तित्व
 (d) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
- 
निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना? 
 (a) स्वामी विवेकानंद
 (b) बाल गंगाधर तिलक
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) स्वामी दयानंद सरस्वती
- 
‘युवा बंगाल आंदोलन’ (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे? 
 (a) हेनरी विवियन डेरोजियो
 (b) डेविड हेयर
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- 
‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे? 
 (a) स्वामी सहजानंद
 (b) आत्माराम पांडुरंग
 (c) दयानंद सरस्वती
 (d) राजा राममोहन राय
- 
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और कहां अपना मुख्य कार्यालय स्थापित किया? 
 (a) 1890, अवध
 (b) 1895, वेल्लूर
 (c) 1882, अडयार
 (d) 1885, वेल्लूर
- 
इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है? 
 (a) वर्ष 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई
 (b) राजा राममोहन राय सती प्रथा के समर्थक थे
 (c) वर्ष 1829 में विलियम बैंटिक ने सती प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित किया
 (d) वर्ष 1856 में सरकार ने कानून बनाया जिसके अनुसार हिन्दू विधवाएं पुनर्विवाह कर सकती थी
- 
‘वेदों की ओर लौटो’—यह नारा किसने दिया था? 
 (a) विवेकानंद
 (b) रामकृष्ण परमहंस
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) दयानंद सरस्वती
- 
एक समय में महात्मा गांधी के सहयोगी रहे व्यक्ति ने उनसे अलग होकर एक परिवर्तनवादी आंदोलन ‘आत्म-सम्मान आंदोलन’ चलाया था। वह व्यक्ति निम्न में से कौन था? 
 (a) ई वी रामस्वामी नायकर
 (b) ज्योतिबा फुले
 (c) पी त्यागराज शेट्टी
 (d) छत्रपति महाराज
- 
1837 ई० में ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी? 
 (a) ज्योतिबा फुले द्वारा
 (b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर द्वारा
 (c) राजा राममोहन राय द्वारा
 (d) श्री नारायण गुरु द्वारा
- 
निम्न में से किसने कहा था : ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है? 
 (a) स्वामी दयानंद सरस्वती
 (b) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (c) लोकमान्य तिलक
 (d) स्वामी विवेकानंद
- 
किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी? 
 (a) दयानंद सरस्वती
 (b) रामकृष्ण परमहंस
 (c) ज्योतिबा फुले
 (d) राजा राममोहन राय
- 
निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है? 
 (a) राजा राममोहन राय — आदि ब्रह्म समाज
 (b) स्वामी विवेकानंद — रामकृष्ण मिशन
 (c) ए० पांडुरंग — प्रार्थना समाज
 (d) दयानंद सरस्वती — आर्य समाज
- 
‘सत्यार्थ प्रकाश’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
 (a) जयदेव
 (b) कालिदास
 (c) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (d) दयानंद सरस्वती
- 
निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था? 
 (a) शायरे गाजी
 (b) वजीर अली
 (c) आग़ा मुहम्मद रजा
 (d) दादू मियां
- 
‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की थी? 
 (a) केशवचंद्र सेन
 (b) रामकृष्ण परमहंस
 (c) विवेकानंद
 (d) राजा राममोहन राय
- 
निम्न में से किस व्यक्ति ने ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किया था? 
 (a) सैय्यद अहमद खां
 (b) मौलाना शिब्ली नोमानी
 (c) लाला लाजपत राय
 (d) राजा राममोहन राय
- 
निम्न में से कौन-सा शहर ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केंद्र था? 
 (a) तमिलनाडु
 (b) मुंबई
 (c) पटना
 (d) लखनऊ
- 
‘राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन थे? 
 (a) शिव नारायण अग्निहोत्री
 (b) स्वामी श्रद्धानंद
 (c) हरिदास स्वामी
 (d) शिवदयाल साहब
- 
भारत में दास प्रथा किस वर्ष अवैध घोषित की गई थी? 
 (a) 1863 में
 (b) 1873 में
 (c) 1843 में
 (d) 1853 में
- 
निम्न में से किस व्यक्ति को देव समाज की स्थापना करने का श्रेय दिया जाता है? 
 (a) शिवनारायण अग्निहोत्री
 (b) रामकृष्ण परमहंस
 (c) वल्लभ भाई पटेल
 (d) दादाभाई नौरोजी
- 
भारत में किस गवर्नर जनरल या वायसराय के कार्यकाल में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति का विकास किया गया था? 
 (a) लॉर्ड डलहौजी
 (b) विलियम बैंटिक
 (c) वारेन हेस्टिंग्स
 (d) लॉर्ड रिपन
- 
ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है? 
 (a) अनीश्वरवाद
 (b) अद्वैतवाद
 (c) एकेश्वरवाद
 (d) बहुदेववाद
- 
किसने कहा था कि—वेदों में सम्पूर्ण सत्य निहित है? 
 (a) स्वामी विवेकानंद द्वारा
 (b) स्वामी दयानंद द्वारा
 (c) स्वामी श्रद्धानंद
 (d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा
- 
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है? 
 (a) पंडिता रामाबाई
 (b) गोपाल हरिदेशमुख
 (c) एम० जी० रानाडे
 (d) गोपाल कृष्ण गोखले
- 
निम्नलिखित में से किसे महाराष्ट्र का सुकरात कहा जाता है? 
 (a) बाल गंगाधर तिलक
 (b) विपिनचंद्र पाल
 (c) फिरोजशाह मेहता
 (d) महादेव गोविंद रानाडे
- 
तुहफत-उल-मोहवदीन के रचनाकार हैं? 
 (a) काजी नजरूल इस्लाम
 (b) दयानंद सरस्वती
 (c) स्वामी विवेकानंद
 (d) राजा राममोहन राय
- 
स्वामी विवेकानंद ने किस स्थान पर आयोजित धर्म संसद में प्रतिभाग करके विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी? 
 (a) लंदन
 (b) पेरिस
 (c) शिकागो
 (d) बर्लिन
- 
स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस वर्ष में की थी? 
 (a) 1893 में
 (b) 1896 में
 (c) 1861 में
 (d) 1891 में
- 
भारतीय इतिहास में राजा राममोहन राय की एक विशिष्ट पहचान है। उन्होंने किस क्षेत्र में कार्य करके भारतीय समाज को एक नई दिशा और दिशा प्रदान की थी? 
 (a) भारतीय शिक्षा का प्रचार
 (b) अंग्रेजी शिक्षा का प्रचार
 (c) सनातन धर्म का उत्थान
 (d) समाज सुधार
- 
19वीं सदी के उत्तरार्ध में ‘नव हिन्दूवाद (Neo-Hinduism) के सर्वोच्च प्रतिनिधि’ थे? 
 (a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
 (b) राजा राममोहन राय
 (c) रामकृष्ण परमहंस
 (d) स्वामी विवेकानंद
- 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना करने का श्रेय किसे प्रदान किया जाता है? 
 (a) सर सैय्यद अहमद खां
 (b) मोहम्मद अली जिन्ना
 (c) आगा खां
 (d) विंकलार खां
- 
निम्न में से किस संगठन की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी? 
 (a) प्रार्थना समाज
 (b) बहुसंख्यक समाज
 (c) ब्रह्म समाज
 (d) आर्य समाज
- 
निम्न में से किसे ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते हैं? 
 (a) राजा राममोहन राय
 (b) भगत सिंह
 (c) लाला लाजपत राय
 (d) महात्मा गांधी
- 
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया? 
 (a) गुरु राम सिंह
 (b) गुरु गोविंद सिंह
 (c) गुरु रामदास
 (d) गुरु नानक
- 
राजा राममोहन राय के द्वारा निम्न में से किस क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया था? 
 (a) सती प्रथा
 (b) अंग्रेजी शिक्षा
 (c) विधवा पुनर्विवाह
 (d) संस्कृत शिक्षा
- 
राजा राममोहन राय द्वारा किस वर्ष ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना की गई? 
 (a) 1828 में
 (b) 1830 में
 (c) 1816 में
 (d) 1820 में
- 
कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल निर्माण में किसके लिए समर्पित है? 
 (a) स्वामी विवेकानंद
 (b) दयानंद सरस्वती
 (c) चैतन्य महाप्रभु
 (d) राजा राममोहन राय
- 
शारदामणि कौन थी? 
 (a) विवेकानंद की मां
 (b) केशवचंद्र सेन की पुत्री
 (c) राजा राममोहन राय की पत्नी
 (d) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
- 
राजा राममोहन राय का जन्म कहां हुआ था? 
 (a) हुगली जिला
 (b) 24 परगना जिला
 (c) राधा नगर, वर्धमान जिला
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
देवबंद आंदोलन से जुड़े उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई? 
 (a) बदरुद्दीन तैयबजी
 (b) फिरोज अली
 (c) अबुल कलाम आजाद
 (d) मोहम्मद अली जिन्ना
- 
‘संवाद-कौमुदी’ पत्र के संपादक थे? 
 (a) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
- 
किन मुद्दों पर विवाद होने के चलते 1866 में ब्रह्म समाज का विभाजन हो गया तथा केशव चन्द्र सेन ने ‘भारतीय ब्रह्म समाज’ या, ‘नव विधान’ की स्थापना की? 
 (a) हिन्दूवाद एवं ब्रह्मवाद में संबंध
 (b) सामाजिक सुधार विशेषतः जाति प्रथा संबंधी सुधार
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) न ही (a) एवं न ही (b)
- 
ब्रह्म समाज का प्रारंभिक नाम था— 
 (a) आत्मीय सभा
 (b) प्रार्थना समाज
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) धर्म सभा
- 
किसने महिलाओं के लिए ‘बामा बोघिनी’ पत्रिका का प्रकाशन किया था? 
 (a) राजा राममोहन राय
 (b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
 (c) केशवचन्द्र सेन
 (d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
- 
उन्नीसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया? 
 (i) बुद्धिजीवी
 (ii) नगरों एवं जातियां
 (iii) निर्धन सर्वसाधारण वर्ग
 (iv) उदार रजवाड़े
 अपने उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों से करें—
 (a) केवल (i)
 (b) (i) एवं (ii)
 (c) (i), (ii) एवं (iii)
 (d) (i), (ii) एवं (iv)
- 
राजा राममोहन राय के द्वारा मिरात-उल-अखबार का प्रकाशन किस भाषा में किया गया था? 
 (a) हिन्दी
 (b) बांग्ला
 (c) उर्दू
 (d) फारसी
- 
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए— 
 कथन (A) : 19वीं सदी के प्रारंभिक दशकों में ही भारत में आधुनिकीकरण की शुरुआत हो गई थी।
 कारण (R) : सामाजिक-धार्मिक आंदोलनों के मूल में बुद्धिवाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा अन्य ऐसे विचार थे, जो आधुनिकता के आधार माने जाते हैं।
 निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए—
 (a) (R) सही है, किंतु (A) गलत है।
 (b) (A) व (R) दोनों सही हैं और (R) की सही व्याख्या (A) है।
 (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
 (d) (A) व (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
- 
निम्न महान पुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है? 
 (a) विवेकानंद
 (b) राजा राममोहन राय
 (c) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (d) दयानंद सरस्वती
- 
भारतीय राष्ट्रवाद के जनक किसे माना जाता है? 
 (a) गोपाल कृष्ण गोखले
 (b) बाल गंगाधर तिलक
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- 
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है? 
 (a) राजा राममोहन राय
 (b) दयानंद सरस्वती
 (c) स्वामी विवेकानंद
 (d) रामकृष्ण परमहंस
- 
भारत में पुनर्जागरण आंदोलन का अग्रणी दूत था— 
 (a) देवेंद्रनाथ टैगोर
 (b) केशवचंद्र सेन
 (c) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
 (d) राजा राममोहन राय
- 
भारतीय राष्ट्रवाद का प्रवर्तक किसे माना जाता है? 
 (a) एम० के० गांधी
 (b) राममोहन राय
 (c) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (d) दयानंद सरस्वती
- 
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है? 
 (a) नाना साहब
 (b) ए० ओ० ह्यूम
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) स्वामी विवेकानंद
- 
किसने कहा था कि—हम मानवता को वहां ले जाना चाहते हैं, जहां न वेद हैं, न बाइबिल है और न ही कुरान, लेकिन यह काम वेद, बाइबिल और कुरान के समन्वय से किया जाता है? 
 (a) स्वामी विवेकानंद ने
 (b) दयानंद सरस्वती ने
 (c) राजा राममोहन राय ने
 (d) हेनरी विवियन डेरोजियो ने
- 
सूची-एक को सूची-दो से सुमेलित कीजिए— 
सूची एक
 A. ब्रह्म समाज
 B. आदि ब्रह्म समाज
 C. भारतीय ब्रह्म समाज
 D. साधारण ब्रह्म समाज
सूची दो
- राजा राममोहन
- देवेंद्र नाथ टैगोर
- केशवचंद्र सेन
- आनंद मोहन बोस
(a) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
 (b) A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
 (c) A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
 (d) A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
- 
ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी? 
 (a) राधाकांत देव ने
 (b) देवेन्द्रनाथ टैगोर ने
 (c) उपर्युक्त दोनों ने
 (d) ए० ओ० ह्यूम ने
- 
संगत सभा के संस्थापक कौन थे? 
 (a) केशवचन्द्र सेन
 (b) एमजी रानाडे
 (c) विष्णु शास्त्री
 (d) उपर्युक्त सभी
- 
वेद समाज की स्थापना केशव श्रीधलु नायडू ने किस वर्ष की थी? 
 (a) 1871
 (b) 1872
 (c) 1873
 (d) 1874
- 
थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना करने का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है? 
 (a) कर्नल ऑलकॉट
 (b) मैडम ब्लावात्स्की
 (c) उपर्युक्त दोनों को
 (d) लॉर्ड वेलेजली को
- 
राजा राममोहन राय के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
 1. वह अंतरजातीय विवाह के विरोधी थे।
 2. उन्होंने ‘तर्क’ व ‘वेद और उपनिषद’ के जड़त्व स्वरों पर आधारित एक नए धार्मिक समाज की स्थापना की।नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए— 
 (a) केवल 1
 (b) केवल 2
 (c) 1 और 2 दोनों
 (d) न तो 1 और न ही 2
- 
सत्य शोधक समाज का संबंध किस आंदोलन से था? 
 (a) बिहार में आदिवासियों के उत्थान के लिये एक आंदोलन
 (b) गुजरात में एक मंदिर-प्रवेश आंदोलन
 (c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
 (d) पंजाब में एक किसान आंदोलन
- 
आर्य समाज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए— 
 1. यह वेदों को अखंडित में विश्वास करता है और उन्हें एकमात्र सत्य और सभी ज्ञान के अंतिम रूप में मानता है।
 2. इससे हिंदुओं के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में ब्राह्मणवादी प्रभुत्व को स्वीकार किया।
 3. इससे उन लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने के लिये शुद्धि आंदोलन शुरू किया, जो ईसाई और इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे।
 उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
 (a) केवल 1 और 3
 (b) केवल 3
 (c) केवल 2 और 3
 (d) 1, 2 और 3
- 
ब्रिटिशकालीन भारत में समाज सुधार का प्रयास किन तरीकों से किया गया था? 
 (a) सुधारवादी आंदोलनों से
 (b) पुनरुत्थानवादी आंदोलनों से
 (c) उपर्युक्त दोनों से
 (d) केवल ब्रिटिश नीतियों से
- 
निम्न में से कौन-सा आंदोलन पुनरुत्थानवादी आंदोलन था? 
 (a) ब्रह्म समाज
 (b) प्रार्थना समाज
 (c) आर्य समाज और देवबंद आंदोलन
 (d) उपर्युक्त सभी
- 
निम्न में से किस कारण के कारण ब्रिटिशकालीन भारत में सुधारवादी समर्थकों का जन्म हुआ? 
 (a) औपनिवेशिक सरकार के कारण भारत में आधुनिक विचारों को समावेश हुआ
 (b) भारतीय समाज में स्वतंत्रता, सामाजिक, आर्थिक समानता, भाईचारे जैसे विषयों का समावेश हुआ
 (c) तदनुसार भारतीय समाज में अंधविश्वास और रूढ़िवाद बहुत अधिक बढ़ गया था।
 (d) उपर्युक्त सभी कथन पूर्णतः सत्य हैं।
- 
निम्न में से कौन-सा कथन ब्रह्म समाज आंदोलन की पुष्टि करता है? 
 1. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य साक्षात भगवान की पूजा करना था।
 2. यह पंथहीन, कर्मकांड और बाल विवाह के विरुद्ध था।
 3. यह प्रार्थना, ध्यान और शास्त्र के अध्ययन पर केंद्रित था।
 4. यह आंदोलन आधुनिक भारत के सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आंदोलनों का अद्वितीय बना।
- 
ब्रह्म समाज में विभाजन किस वर्ष हुआ था? 
 (a) 1866 ई० में
 (b) 1864 ई० में
 (c) 1828 ई० में
 (d) 1870 ई० में
- 
राजा राममोहन राय को अपने प्रगतिशील विचारों के कारण निम्न में से किसका विरोध करना पड़ा था? 
 (a) राधाकांत देव
 (b) देवेंद्र नाथ टैगोर
 (c) आरसी० भंडारकर
 (d) उपर्युक्त सभी का
- 
निम्न में से किसका संबंध प्रार्थना समाज से था? 
 (a) आत्माराम पांडुरंग
 (b) आरसी० भंडारकर
 (c) न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे
 (d) उपर्युक्त सभी का
- 
निम्न कथनों में से प्रार्थना समाज के सामाजिक एजेंडा की पहचान कीजिए— 
 1. जाति व्यवस्था की अस्वीकृति
 2. महिला शिक्षा
 3. विधवा पुनर्विवाह
 4. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए शादी की उम्र बढ़ाना
 (a) केवल 2 और 3
 (b) केवल 3 और 4
 (c) 1, 2 और 3
 (d) उपर्युक्त सभी
- 
किसका विचार था कि—यदि धार्मिक विचार कट्टर होते तो सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में कोई सफलता नहीं मिलती है। 
 (a) महादेव गोविंद रानाडे
 (b) ज्योतिबा फुले
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) आत्माराम पांडुरंग
- 
स्वामी दयानंद की मृत्यु के बाद उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है? 
 1. लाला हंसराज
 2. पंडित गुरुदत्त और लाला लाजपत राय
 3. स्वामी श्रद्धानंद
 (a) केवल 1 ने
 (b) केवल 2 ने
 (c) 1 और 3
 (d) 1, 2 और 3 सभी ने
- 
निम्न में से किसके बारे में कहा जाता है कि—उनके विचार किताबों में थे लेकिन अपनी सीमाओं के बावजूद उनके अनुयायियों ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सवालों पर राय दी सामाजिक शिक्षा की परंपरा को आगे बढ़ाया। 
 (a) हेनरी विवियन डेरोजियो
 (b) रामकृष्ण परमहंस
 (c) स्वामी विवेकानंद
 (d) राजा राममोहन राय
- 
एनी बेसेंट मूलतः किस देश की निवासी थीं? 
 (a) आयरलैंड
 (b) कनाडा
 (c) स्विट्जरलैंड
 (d) अमेरिका
- 
'ब्रह्म समाज' का उद्देश्य था— 
 (a) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
 (b) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
'ब्रह्म समाज' का विरोधी संगठन कौन था जिसका उद्देश्य सती प्रथा समेत अन्य सुधारों का विरोध करना था? 
 (a) धर्म सभा
 (b) तत्वबोधिनी सभा
 (c) आर्य समाज
 (d) प्रार्थना समाज
- 
'धर्म सभा' (1829-30) के संस्थापक थे— 
 (a) राधाकांत देव
 (b) देवेंद्रनाथ टैगोर
 (c) केशवचंद्र सेन
 (d) दयानंद सरस्वती
- 
वर्ष 1829 ई० में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? 
 (a) लॉर्ड कर्जन
 (b) लॉर्ड वेलेजली
 (c) लॉर्ड लिटन
 (d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
- 
मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ? 
 (a) ब्रिटिश
 (b) राजा राममोहन राय
 (c) धर्म प्रचारक
 (d) महर्षि कर्वे
- 
'तत्त्व रंजनी सभा', 'तत्वबोधिनी सभा' एवं 'तत्त्व बोधिनी पत्रिका' से संबंधित है— 
 (a) देवेंद्रनाथ टैगोर
 (b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
 (c) रविन्द्रनाथ टैगोर
 (d) बंकिमचंद्र चटर्जी
- 
स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था— 
 (a) अभिशंकर
 (b) गौरी शंकर
 (c) दया शंकर
 (d) मूल शंकर
- 
भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था? 
 (a) राजसी वर्ग
 (b) उच्च मध्यम वर्ग
 (c) धनी किसान
 (d) शहरी भूस्वामी
- 
राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली? 
 (a) केशवचंद्र सेन
 (b) देवेंद्रनाथ टैगोर
 (c) गोपाल हरि देशमुख
 (d) रामचंद्र विद्यावार्गीश
- 
राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे— 
 (a) हिन्दू कॉलेज
 (b) रिपन कॉलेज
 (c) एम० ए० ओ० कॉलेज
 (d) संस्कृत कॉलेज
- 
1815 ई० में निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में “आत्मीय सभा” की स्थापना की? 
 (a) राधाकांत देव
 (b) राजा राममोहन राय
 (c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
 (d) देवेंद्रनाथ टैगोर
- 
किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएँ उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गईं? 
 (a) देवेंद्रनाथ टैगोर
 (b) केशवचन्द्र सेन
 (c) आनंद मोहन बोस
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
1856 में निम्नलिखित कानून पारित हुआ— 
 1. धार्मिक अयोग्यता कानून
 2. सती निबंध रेगुलेशन XVII
 3. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून
 4. राज्य हड़पने का सिद्धांत
 नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
 (a) 1 एवं 3
 (b) 1 एवं 4
 (c) 3 एवं 4
 (d) 1, 2 एवं 4
- 
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया— 
 (a) 14 वर्ष
 (b) 16 वर्ष
 (c) 18 वर्ष
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
“तहजीब-उल-अखलाक” के रचनाकार हैं— 
 (a) जाकिर हुसैन
 (b) अबुल कलाम आजाद
 (c) सैय्यद अहमद खाँ
 (d) राजा राममोहन राय
- 
सुमेलित कीजिए— 
सूची-I (संस्था)
 A. प्रार्थना समाज
 B. रामकृष्ण मिशन
 C. सत्यशोधक समाज
 D. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल
सूची-II (संस्थापक)
- स्वामी विवेकानंद
- आत्माराम पांडुरंग
- सर सैय्यद अहमद खाँ
- ज्योतिबा फुले
कूट:
 (A) (B) (C) (D)
 (a) 3 4 1 2
 (b) 3 4 2 1
 (c) 2 1 4 3
 (d) 1 2 3 4
- 
कूका/नामधारी आंदोलन के नेता थे— 
 1. जवाहर मल
 2.भाई बालक सिंह
 3. बाबा राम सिंह कूका भगत
 (a) 1 और 2
 (b) 2 और 3
 (c) 1 और 3
 (d) 1, 2 और 3
- 
पारसी समुदाय के सामाजिक पुनरुद्धार के लिए बंबई में 1851 में स्थापित किया गया एक सामाजिक धार्मिक संगठन "रहनुमा माजदायारन सभा" के सदस्य थे— 
 1. एस० एस० बंगाली
 2. नौरोजी फुरोदीन जी
 3. जेएनजी वाचा
 4. दादाभाई नौरोजी
 5. आर० के० कामा
 (a) 1, 2, 3 एवं 4
 (b) 1, 2, 3, 4 एवं 5
 (c) 1, 2, 4 एवं 5
 (d) 1, 3, 4 एवं 5
- 
'आर्य समाज' से जुड़े व्यक्तित्व थे— 
 1. दयानंद सरस्वती
 2. महात्मा हंसराज
 3. पंडित गुरुदत्त
 4.स्वामी श्रद्धानंद
 (a) 1, 2 एवं 3
 (b) 1, 2 एवं 4
 (c) 1, 2, 3 एवं 4
 (d) 1, 3 एवं 4
- 
वर्ष 1905 में बंबई में "भारत सेवक समाज" (The Servants of India Society) की स्थापना किसने की? 
 (a) गोपाल कृष्ण गोखले
 (b) मदन मोहन मालवीय
 (c) महात्मा गांधी
 (d) बाल गंगाधर तिलक
- 
विवेकानंद के बारे में नीचे दिए गये कथनों में से कौन-कौन से कथन सही हैं? 
 1. उन्होंने वेद को अमोघ माना
 2. उनका विश्वास था कि वेदांत पूर्णतः से संगत है
 3. उन्होंने जाति व्यवस्था की निंदा की
 4. उन्होंने अपने देशवासियों को इस बात के लिए आलोचना की कि उन्होंने बाहरी विश्व से संपर्क छोड़ दिया है।
 नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
 (a) 2, 3 और 4
 (b) 1, 3 और 4
 (c) 1, 2 और 3
 (d) केवल 2 और 4
- 
निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया? 
 (a) आर्य समाज
 (b) ब्रह्म समाज
 (c) देव समाज
 (d) प्रार्थना समाज
- 
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे— 
 (a) सर जमशेदजी
 (b) सर रुस्तम बहारामजी
 (c) नवलजी टाटा
 (d) बहारामजी एम० मालाबारी
- 
निम्नलिखित में किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी विधेयक (Jury Bill of 1826) का जोर विरोध किया? 
 (a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
 (b) राजा राममोहन राय
 (c) महादेव गोविन्द रानाडे
 (d) राज नारायण बसु
- 
शारदा अधिनियम (1929) के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी? 
 (a) 12 एवं 16
 (b) 14 एवं 18
 (c) 15 एवं 21
 (d) 16 एवं 22
- 
ब्रह्म समाज के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 
 1. इसने मूर्ति पूजा का विरोध किया।
 2. धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा।
 3. इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद अद्वितीय हैं।
 निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए—
 (a) केवल 1
 (b) केवल 1 और 2
 (c) केवल 3
 (d) 1, 2 और 3
- 
इनमें किस प्रमुख समाज सुधारक ने "ज्ञान योग", "कर्म योग" तथा "राज योग" नामक पुस्तकें लिखीं? 
 (a) स्वामी विवेकानंद
 (b) रानाडे
 (c) राजा राममोहन राय
 (d) रामकृष्ण परमहंस
- 
अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था? 
 (a) मौलाना मज़हर एहसान
 (b) मौलाना मफूर अहमद अज़जी
 (c) मोहम्मद अली जिन्ना
 (d) सैय्यद अहमद खां
- 
शिकागो विश्व धर्म पार्लियामेंट जिसमें विवेकानंद ने भाग लिया था का आयोजन हुआ— 
 (a) सितंबर 1890 में
 (b) सितंबर 1891
 (c) सितंबर 1812
 (d) सितंबर 1893
| 
 | |||||

 
 
		 





 
 
		 
 
			 

